नीलम सिंह के नामांकन से पूर्व महागठबंधन की मंथन
Deprecated: preg_split(): Passing null to parameter #3 ($limit) of type int is deprecated in /home/u702093213/domains/starbluenews.com/public_html/wp-content/themes/jannah/framework/functions/post-functions.php on line 761
मुंगेर/जमालपुर (एसबीएन मुंगेर डेस्क)। मुंगेर लोकसभा सीट से महागठबंधन की प्रत्याशी के रूप में कांग्रेस नेता नीलम सिंह शुक्रवार को अपने दल बल के साथ मुंगेर समाहरणालय पहुंचकर निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी राजेश मीणा के समक्ष अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगी। मोकामा विधायक अनंत सिंह के पत्नी नीलम सिंह के कांग्रेस से नामांकन से एक दिन पहले गुरुवार को जमालपुर विधानसभा क्षेत्र के महागठबंधन के विभिन्न घटक दलों के नेताओं ने अपने प्रत्याशी के नामांकन की तैयारियों को लेकर एक मंथन बैठक की। बैठक की अध्यक्षता युवा राजद जिला उपाध्यक्ष बमबम यादव ने की। बैठक को संबोधित करते हुए राजद के धरहरा प्रखंड अध्यक्ष हिमांशु यादव, हमके जमालपुर नगर अध्यक्ष सुमन बिंद, कांग्रेस नेता शिव सकल सिंह ने कहा कि मुंगेर लोकसभा से महागठबंधन के प्रत्याशी के नामांकन की जोरदार धमक पूरे बिहार भर में देखने को मिलेगी। नीलम सिंह के नामांकन को लेकर महागठबंधन के कार्यकर्ता एकजुट होकर दिन रात मेहनत कर रहे हैं। यदुवंशी सेना के जिला अध्यक्ष हिमांशु यादव एवं युवा राजद के नगर अध्यक्ष सुभाष कुमार वर्मा ने कहा कि मुंगेर एवं जमालपुर विधानसभा के अलावा लखीसराय विधानसभा मोकामा विधानसभा बाढ़ विधानसभा एवं शेखपुरा विधानसभा के हजारों कार्यकर्ता मां गठबंधन की प्रत्याशी नीलम सिंह के नामांकन में हिस्सा लेगी।