फाल्गुनोत्सव पर श्याम भक्ति में डूबे भक्त
खाटू नरेश के जयकारे से गुंजायमान हो उठा लौहनगरी जमालपुर
Deprecated: preg_split(): Passing null to parameter #3 ($limit) of type int is deprecated in /home/u702093213/domains/starbluenews.com/public_html/wp-content/themes/jannah/framework/functions/post-functions.php on line 761
जमालपुर। फाल्गुन एकादशी के मौके पर मारवाड़ी धर्मशाला स्थित श्री श्याम बाबा मंदिर परिसर में रविवार देर रात्रि भक्ति में माहौल में फाल्गुनोत्सव मनाया गया। मारवाड़ी समाज से जुड़े सदस्यों एवं श्री श्याम बाबा के अन्य भक्तों की मौजूदगी में देर रात चले पूजन एवं भजन संध्या कार्यक्रम के माध्यम से खाटू नरेश श्री श्याम बाबा के लीलाओं का वर्णन किया गया। भक्ति संगीत कार्यक्रम में महिला मंडल एवं श्याम बाल मंडल के अलावा श्याम भक्तों ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। भक्ति संगीत कार्यक्रम का शुभारंभ स्थानीय कलाकार अभिजीत आनंद ने गणेश वंदना के साथ किया। जिसके बाद, श्याम भक्तों ने होली पर आधारित श्याम बाबा के भजन का जमकर आनंद लिया। अभिजीत आनंद द्वारा प्रस्तुत होलिया में उड़े रे गुलाल श्याम तेरे मंदिर में गीत पर श्याम भक्तों ने जमकर अबीर-गुलाल उड़ाया। “श्याम तेरी कृपा से मेरा हर काम हो रहा है, करते हो तुम कान्हा नाम मेरा हो रहा है” एवं महिला मंडल द्वारा प्रस्तुत अन्य भजन पर भक्त देर रात तक झूमते रहे। फाल्गुनोत्सव को लेकर श्री श्याम बाबा मंदिर को फूलों एवं रंग-बिरंगे लाइटों से सजाया गया था। श्री श्याम बाबा को छप्पन भोग लगाकर विधिवत पूजा एवं यज्ञ आहुति दी गई। श्याम भक्तों ने बताया कि श्री श्याम बाबा का प्रमुख धाम राजस्थान स्थित खाटू धाम है। फाल्गुन शुक्ल एकादशी को खाटू धाम सहित संपूर्ण भारत में श्री श्याम मंदिर में फाल्गुनोत्सव धूमधाम से भक्तिमय वातावरण में मनाया जाता है। फाल्गुनोत्सव के साथ ही होली का त्योहार आरंभ हो जाता है। मौके पर गोपीराम संघई, गिरिजाशंकर शर्मा, महेश खेतान, रमेश चंद्र गर्ग, गणेश शर्मा, गोपाल अग्रवाल, सीताराम हवेलीवाला, गिरिधर, संदीप मेहड़िया, रितेश गर्ग, सुजीत संघई, विशाल कुमार दिनेश जोशी सहित मारवाड़ी समाज के दर्जनों सदस्य मौजूद थे।