मुजफ्फरपुर

बिजली विभाग की लापरवाही ने बिजली मिस्त्री की जान ले ली,

बिजली विभाग की लापरवाही ने बिजली मिस्त्री की जान ले ली,

बिजली विभाग की लापरवाही ने बिजली मिस्त्री की जान ली,

परिजन कर रहें 20 लाख मुआबजा व एक परिजन को सरकारी नौकरी की मांग,

घटना बंदरा प्रखंड के तेपरी-पटसरा मार्ग के तेपरी में बिजली की तार ठीक कर रहें मिस्त्री उमेश की करंट लगने से मौत हो गई। उसका शव बिजली के पोल से ही लटका हुआ है। परिजन कर रहें 20 लाख मुआबजा व एक परिजन को सरकारी नौकरी की मांग कर रहें है। अबतक बिजली विभाग के अधिकारी व कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंचे है। घटना स्थल पर हजारों की संख्या में ग्रामीण व जनप्रतिनिधि जूट हुए है। टेपरी पंचायत के सरपंच विश्वनाथ राम ने बताया कि उमेश बिजली मिस्त्री है। कई वर्षों से बिजली का काम कर परिवार का भरण पोषण कर रहें थे। आज दोपहर में 11 हजार पोल पर लगे तार में गड़बड़ी आ गयी थी। इसकी शिकायत पर उसे दुरुस्त करने गए थे। स्थानीय फीडर को बोलकर लाइन को डिसकनेक्ट कराया था। लेकिन, अचानक बिजली दुरुस्त करने के दौरान ही बिजली चालू हो गई। उनकी मौके पर ही झुलस कर मौत हो गई। इसकी सूचना पर परिजन में रोना धोना शुरू कर दिया। सभी ग्रामीणों के साथ घाटना स्थल पहुंचे। अभी 20 लाख मुआबजा व एक परिजन को सरकारी नौकरी देने की मांग पर अड़े है। फिलहाल विजली विभाग के अधिकारी इस मुद्दे पर बोलने से भाग रहें है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close