मुंगेर

मुंगेर नाम वापसी के अंतिम दिन तक किसी प्रत्याशी ने अपना नामांकन नहीं लिया वापस

Post By Gaura kumar mishra

नाम वापसी के अंतिम दिन तक किसी प्रत्याशी ने अपना नामांकन नहीं लिया वाप

मुंगेर से गौरव कुमार मिश्रा की रिपोर्ट

प्रत्याशियों को आवंटित किए गए चुनाव चिन्ह

मुंगेर संसदीय क्षेत्र में नामांकन कराए प्रत्याशियों के लिए शुक्रवार को दिन के तीन बजे तक नाम वापसी का अंतिम समय निर्धारित था। नाम वापसी के अंतिम दिन भी किसी प्रत्याशी ने नामांकन का पर्चा वापस नहीं लिया। ऐसे में अब मुंगेर के चुनावी महासमर में सभी 19 उम्मीदवार डटे रह गए। जिनकी किस्मत का फैसला अब मतदाता 29 अप्रैल को मतदान के जरिये करेंगे। इधर, नाम वापसी का समय बीतने के बाद निर्वाची पदाधिकारी सह डीएम राजेश मीणा ने सभी प्रत्याशियों के बीच चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिया है। डीएम ने कहा कि सभी 19 उम्मीदवार के चुनाव मैदान में डटे रहने के लिए अब प्रत्येक मतदान केंद्र पर दो दो ईबीएम, वीवीपैट आदि का इस्तेमाल होगा। ऐसे में निर्वाचन आयोग से अतिरिक्त ईबीएम और वीवीपैट की मांग की गई है। अतिरिक्त ईबीएम और वीवीपैट उपलब्ध होने के बाद उसकी जांच कराई जाएगी। डीएम ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षक और सभी उम्मीदवारों या उनके प्रतिनिधि की उपस्थिति में चुनाव चिन्ह आवंटन की प्रक्रिया पूरी कर उन्हें जानकारी दे दी गई है।

——————————

किसको क्या मिला चुनाव चिन्ह

मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय एवं राज्य के राजनीतिक दल

उम्मीदवार दल चुनाव चिन्ह

1. नवनीत कुमार हिमांशु बसपा हाथी

2. नीलम देवी कांग्रेस हाथ

3. राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह जदयू तीर

————————

पंजीकृत राजनीतिक दलों दलों के अभ्यर्थी

4. विकास कुमार आर्य एसयूसीआइ बैट्री टार्च

5. कृष्णमुरारी कुमार जन अधिकारी पार्टी डोली

6. सूर्योदय पासवान संख्यानुपाती भागीदारी पार्टी कप और प्लेट

7. संजय केशरी शिवसेना बांसूरी

8. रौशन कुमार प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) चाभी

9. पंचानंद सिंह जागो हिन्दुस्तान पार्टी माइक

10. संतोष कुमार बहुजन मुक्ति पार्टी चारपाई

11. अजीत कुमार झारखंड मुक्ति मोर्चा लेडी पर्स

12. अरविद कुमार शर्मा राष्ट्रीय हिद सेना हैलीकाप्टर

13. सोनेलाल कोड़ा भारतीय बहुजन कांग्रेस मोतियों का हार

14. प्रणय कुमार निर्दलीय हेलमेट

15. दीना साव निर्दलीय बल्ला

16. डॉ. राजेश कुमार रत्नाकर निर्दलीय एयरकंडीशन

17. उचित कुमार निर्दलीय बैलून

18. अमरजीत पटेल निर्दलीय ट्रैक्टर चलाता किसान

19. महेश राम निर्दलीय कैमरा

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close