एंटरटेनमेंट

मुंगेर: पब्लिक पुलिस फ्रेंडली फुटबॉल टूर्नामेंट का शानदार आगाज

Post Gaurav mishra

पब्लिक पुलिस फ्रेंडली फुटबॉल टूर्नामेंट का शानदार आगाज

-मुफस्सिल थानाध्यक्ष विनय कुमार ने फुटबॉल में किक मारकर किया प्रतियोगिता का शुभारंभ।

-टाईब्रेकर से हुआ फैसला, 5-1 के मुकाबले से भागलपुर जीता।

-स्वतंत्रता दिवस के दिन होगा फाइनल मुकाबला

मुंगेर से सुनील जख्मी की रिपोर्ट:

पुलिस पब्लिक फ्रेंडली फुटबॉल टूर्नामेंट का उद्घाटन रविवार को शितलपुर के मैदान में मुफस्सिल थाना द्वारा आयोजित किया गया ।टूर्नामेंट का उद्घाटन मुफस्सिल थाना अध्यक्ष विनय कुमार सिंह ने फुटबॉल में किक मारकर किया। मौके पर समाजसेवी विभांशु निराला ,जिला फुटबॉल संघ के सचिव रविंद्र सिंह, उपाध्यक्ष मनोज कुमार अरुण ,श्रीमत पुर के समाजसेवी साहिन रजा उर्फ चिंटू उपस्थित थे। आज का मैच धरहरा बनाम भागलपुर के बीच खेला गया। दोनों टीमों ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए निर्धारित 90 मिनट के खेल में एक-एक की बराबरी पर रखा।मैच का पहला गोल भागलपुर के खिलाड़ी समर कुमार ने किया । खेल के दूसरे हाफ़ के 61 वें मिनट में धरहरा के खिलाड़ी शाहिद अफरीदी ने दूसरा गोल किया ।निर्धारित समय पर मैच का फैसला नहीं होने पर ट्राई ब्रेकर का सहारा लिया गया। टाई ब्रेकर में धरहरा की टीम ने एक के मुकाबले 5 गोल कर टूर्नामेंट का पहला मैच अपने नाम कर भागलपुर को पराजित कर दिया। मैन ऑफ द मैच धरहरा के शाहरुख को दिया गया। यह टूर्नामेंट अंतर जिला टूर्नामेंट है ।इसमें आठ टीमें भाग ले रही हैं। फाइनल मैच 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के दिन आयोजित किया जाएगा। मौके पर मुफस्सिल थाना अध्यक्ष विनय कुमार सिंह ने कहा कि पब्लिक के बीच पुलिस का फ्रेंडली होने के लिए किया गया है ।उन्होंने युवाओं से अनुरोध किया कि खेल से आपसी एकता और सद्भाव कायम होता है। खेल इंसान को स्वस्थ रखता है ।इसलिए युवाओं को जरूर किसी न किसी खेल से जुड़े रहना चाहिए ।वही युवा नेता शाहिन रजा उर्फ चिंटू ने कहा कि शितलपुर मैदान ऐतिहासिक मैदान है। यहां से कई खिलाड़ी जिला तथा राज्य का नाम रोशन किया है। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों से पुलिस और पब्लिक के बीच मैत्रीपूर्ण व्यवहार को बढ़ावा मिलता है। वही विभांशु निराला ,रविंदर सिंह ,मनोज कुमार अरुण,सब इंस्पेक्टर दिनेश कुमार ने भी खिलाड़ियों तथा उपस्थित लोगों को संबोधन किया।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close