जमालपुरधर्म-अध्यात्मबिहारमुंगेर

लाइटिंग एवं सफाई व्यवस्था में लापरवाही बर्दाश्त नहीं : डॉ अजय सिंह

नवनिर्वाचित विधायक ने विभिन्न छठ घाटों का लिया जायजा

जमालपुर। लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा की तैयारियों को लेकर जमालपुर विधानसभा के नवनिर्वाचित विधायक डॉ अजय कुमार सिंह ने गुरुवार को विभिन्न छठ घाटों का जायजा लिया।

ईस्ट कॉलोनी थाना क्षेत्र अंतर्गत काली पहाड़ी की तराई में स्थित नहर छठ घाट पर भारी कुव्यवस्था देख विफ़रते हुए विधायक डॉ अजय कुमार सिंह ने जमालपुर नगर परिषद के निरीक्षक को जमकर फटकार लगाई।

विधायक डॉ अजय कुमार सिंह ने फोन के माध्यम से कार्यपालक पदाधिकारी सूर्यानंद सिंह को निर्देश जारी करते हुए कहा कि छठ घाटों पर समुचित लाइटिंग एवं सफाई व्यवस्था होनी चाहिए। ताकि छठ व्रतियों तथा श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी नहीं उठानी पड़े।

उन्होंने आगे कहा कि छठ घाट तक पहुंचने वाले सभी रास्तों में ट्यूबलाइट के अलावा छठ घाट के चारों कोने पर बांस की सहायता से टावर लाइट की व्यवस्था की जानी चाहिए।

वहीं, छठ घाटों पर भारी खेती एवं चेंजिंग रूम की व्यवस्था से विधायक संतुष्ट दिखे।

उन्होंने रेलवे प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि छठ पर्व के मौके पर रेल बड़ी पुल सहित रेलवे कॉलोनी में लाइटिंग की समुचित व्यवस्था कराए।

विधायक डॉ अजय कुमार सिंह ने छोटी केशोपुर स्थित मसोमात तालाब, बीएमपी-9 तालाब, रामनगर तालाब एवं गंगटी तालाब पर बने छठ घाट का भी जायजा लिया।

इस दौरान महागठबंधन के कार्यकर्ताओं में कांग्रेस नगर अध्यक्ष साईं शंकर, राजद नेता राजेश रमन उर्फ राजू यादव, विनय यादव, बमबम यादव, विरंजन मंडल, वार्ड पार्षद राकेश तिवारी, कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह, आरके मंडल, अकरम परवेज, मो वसीम, मो नौशाद, राजद नेता सुभाष वर्मा, चंदन पासवान, फुटूश यादव, संदीप प्रेम, मो रिजवान, चंदन तांती, राकेश चौधरी, मनोज झा, अमित मंडल, विकास राम सहित अन्य मौजूद थे।

Tags
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close