करियरजमालपुरबिहारमुंगेर
Trending

वार्षिकोत्सव समारोह में बच्चों ने बिखेरे जलवे

जमालपुर। प्रेमानंद तिवारी सरस्वती शिशु विद्या मंदिर केशोपुर जमालपुर में वार्षिकोत्सव समारोह भव्यतापूर्वक सम्पन्न हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद विद्यालय भूमि प्रदाता गोपालचंद्र तिवारी, संकुल संयोजक रतन कुमार घोष ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर समारोह का उद्घाटन किया। विशाल नवनिर्मित प्रसाधन का लोकार्पण गोपाल चंद्र तिवारी ने फीता काटकर किया। वार्षिकोत्सव का शुभारंभ सरस्वती माता की वंदना पर भाव नृत्य से हुआ। श्रुति और आंचल ने भाव नृत्य किया। स्वदेशी अपनाना जरूरी है, पर्यावरण हेतु वृक्ष की महत्ता बताने वाले कार्यक्रम, बेटी की शिक्षा का महत्व, देश के जवानों के उत्साहवर्धन के लिए “उठो जवान देश के वसुंधरा पुकारती” गीत पर छात्राओं ने शमां बंधा दिया। छात्र आयुष ने अपने अभिनय से लक्ष्मण को शक्ति बाण लगने पर भगवान श्री राम के विलाप का जीवंत दर्शन प्रस्तुत किया। राधा कृष्ण की विरह प्रेम को साक्षी एवं नैंसी ने “कान्हा रे तू राधा बन जा” गीत के माध्यम से प्रस्तुत किया। कवि गोष्ठी ने दर्शकों को हंसाकर लोटपोट कर दिया।सभी कक्षाओं में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करनेवाले, सभी विषयों में उच्चतम अंक, सर्वाधिक उपस्थिति, श्रेष्ठ हिंदी और अंग्रेजी सुलेख, बाल भारती में उत्कृष्ट प्रदर्शन, संस्कृति ज्ञान परीक्षा में कक्षा में उच्चतम अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को प्रमाणपत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। अध्यक्षता रत्नेश्वर सिंहल ने किया।

Tags
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close