सांख्यिकी स्वयंसेवक के लिए होली से पहले होगा बड़ा ऐलान
Deprecated: preg_split(): Passing null to parameter #3 ($limit) of type int is deprecated in /home/u702093213/domains/starbluenews.com/public_html/wp-content/themes/jannah/framework/functions/post-functions.php on line 761
पटना। एसबीएन डेस्क।। पवन कुमार चौधरी।। बिहार के सभी मानदेय कर्मियों के साथ साथ अनुदानित विद्यालयों के शिक्षकों के लिए राज्य सरकार की ओर से होली का बड़ा तोहफा मिलने की उम्मीद है।
वीडियो देखने के लिए 👇 यहां क्लिक करें
राज्य सरकार की माने तो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की ओर से होली के पहले बिहार के आम जनमानस के साथ-साथ सरकारी कर्मचारियों को एक विशेष तोहफा दिया जा सकता है। विगत कई वर्षों से सेवा नियमितीकरण की आस लगाए बैठे सांख्यिकी स्वयंसेवकों के समायोजन को लेकर भी सरकार की ओर से ठोस पहल किए जा रहे हैं।
माना जा रहा है कि सांख्यिकी स्वयंसेवकों के समायोजन को लेकर विभाग में जो तकनीकी समस्याएं है, उससे निपटने के लिए अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिया गया है। और उम्मीद है कि होली से पहले इन सभी तकनीकी समस्याओं को निपटा कर सांख्यिकी स्वयंसेवकों के समायोजन का रास्ता साफ कर दिया जाएगा।
इस संबंध में स्टार ब्लू न्यूज़ से विशेष बातचीत के दौरान कोसी निर्वाचन क्षेत्र से विधान पार्षद जदयू नेता डॉक्टर संजीव कुमार सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के लिए सांख्यिकी स्वयंसेवक का मुद्दा काफी महत्वपूर्ण है इस को जल्द से जल्द हल करने की दिशा में ठोस कदम उठाए जा रहे हैं।