सादगी पूर्ण ढंग से निकाली जाएगी रामनवमी की शोभायात्रा
Deprecated: preg_split(): Passing null to parameter #3 ($limit) of type int is deprecated in /home/u702093213/domains/starbluenews.com/public_html/wp-content/themes/jannah/framework/functions/post-functions.php on line 761
जमालपुर। (एसबीएन मुंगेर डेस्क)। चैत्र शुक्ला नवमी तिथि को रामनवमी के त्योहार पर बजरंग दल एवं विश्व हिंदू परिषद द्वारा निकाला जाने वाला शोभायात्रा की तैयारियों को लेकर शुक्रवार देर शाम वलीपुर स्थित सद्भावना पुस्तकालय परिसर में एक विशेष बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता शोभा यात्रा प्रभारी सह विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री चंद्रशेखर गुप्ता एवं संचालन वसंत राणा ने किया। लोकसभा चुनाव 2019 को लेकर आदर्श आचार संहिता लागू होने की स्थिति में रामनवमी पर शस्त्र प्रदर्शन किए बगैर ही शांतिपूर्ण ढंग से शोभायात्रा निकाले जाने को लेकर चर्चा की गई। चंद्रशेखर गुप्ता ने कहा कि विहिप एवं बजरंग दल के परंपराओं के मुताबिक शोभा यात्रा तो निकाली जाएगी मगर इसमें डीजे या अस्त्र-शस्त्र का प्रयोग नहीं किया जाएगा। शोभायात्रा में शामिल युवाओं को भी इस बात के साफ निर्देश जारी किए गए हैं कि इस दौरान किसी प्रकार के हिंसात्मक एवं धार्मिक सद्भावना को बिगाड़ने वाले शब्दों का प्रयोग नहीं किया जाएगा। साथ ही साथ भगवान के नाम के अलावा किसी प्रकार के राजनीतिक नारों का प्रयोग नहीं किया। मौके पर अम्बिका जी, बसंत राणा, भवेश चौधरी, सुधांशू सिंह, शंकर सिंह, विक्की आनंद, दीपक आनंद, राजवीर, प्रह्लाद घोष, आशीष कुमार मौजूद थे।