हर्षोल्लास के साथ मनाया गया होला मोहल्ला उत्सव
Deprecated: preg_split(): Passing null to parameter #3 ($limit) of type int is deprecated in /home/u702093213/domains/starbluenews.com/public_html/wp-content/themes/jannah/framework/functions/post-functions.php on line 761
जमालपुर। केशोपुर स्थित श्री गुरु सिंह सभा गुरुद्वारा जमालपुर में होला मोहल्ला उत्सव मनाया गया। होली के बाद मनाए जाने वाले इस उत्सव में नित नेम तथा सुखमणि साहिब का पाठ ग्रंथि अयोध्या सिंह ने किया। हारमोनियम तथा तबले पर कंवलजीत कौर ने संगत दी। रविवार को आयोजित इस उत्सव में उपस्थित सिख पुरुषों और महिलाओं को संबोधित करते हुए सरदार परमजीत सिंह ने कहा कि इस उत्सव की शुरुआत सिखों के दसवें गुरु गोविंद सिंह ने की थी। सरदार बलविंदर सिंह अहलुवालिया ने कहा कि दसवें गुरु ने रंग के बदले शस्त्र कौशल के अभ्यास की प्रेरणा दी थी। वहीं प्रोफेसर ओमप्रकाश प्रियम्वद ने कहा कि आज से 300 साल पूर्व होली में रंग डालने के बजाय रण- कौशल का अभ्यास करने की प्रेरणा गुरु गोविंद सिंह ने दी। तब से यह परंपरा चली आ रही है। इस वर्ष भी पंजाब के आनंदपुर साहिब में 6 दिनों का उत्सव मनाया गया। जिसमें हाथी, ऊंट, घोड़े तथा शस्त्रों के माध्यम से करतब दिखाए गए। जहां देश विदेश के 30 लाख लोग जुटे। उन्होंने कहा कि होला शब्द होली का ही खालसाई रूप है। मोहल्ला अरबी का शब्द है जिसका अर्थ है होली के अवसर पर शस्त्र कौशल का अभ्यास। गुरुद्वारा में आयोजित इस उत्सव में सरदार लाभ सिंह, सरदार अवतार सिंह सरदार, कंवलजीत सिंह चरणजीत सिंह, गुरु चरण सिंह खुशबू, कंचन कुमारी साह मुख्य रूप से मौजूद थे। प्रसाद वितरण कर उत्सव का समापन किया गया।