बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए चिंतन आवश्यक
Deprecated: preg_split(): Passing null to parameter #3 ($limit) of type int is deprecated in /home/u702093213/domains/starbluenews.com/public_html/wp-content/themes/jannah/framework/functions/post-functions.php on line 761
जमालपुर। सरस्वती विद्या मंदिर दौलतपुर के प्रांगण में मंगलवार को तीन दिवसीय आचार्य कार्यशाला का शुभारंभ हुआ। कार्यशाला की अध्यक्षता प्रधानाचार्य धनंजय शर्मा ने की। मुख्य अतिथि बच्चन सिंह, विशिष्ट अतिथि सुधीर कुमार एवं वीरेंद्र मंडल ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित कर कार्यशाला का विधिवत उद्घाटन किया। कार्यशाला के प्रथम दिन पांच सत्रों में विभिन्न विषयों के अध्यापन एवं आचार्यों की कार्यकुशलता पर चर्चा की गई। प्रधानाचार्य धनंजय शर्मा ने अपने संबोधन में शिक्षा के गुणात्मक विकास पर चर्चा करते हुए कहा कि एक कुशल आचार्य बच्चों में शिक्षा का विकास करने के साथ-साथ अन्य क्रियाकलापों में भी बच्चों को आगे बढ़ने की प्रेरणा देते हैं। बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए चिंतन आवश्यक है। इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य ऐसी योजना बनाना है, जिसका 2019-20 सत्र में शत-प्रतिशत क्रियान्वयन हो सके। मौके पर विवेक कुमार मिश्रा, संजय कुमार झा, राखी कुमारी, सीमा सिंह, बेबी शोम, मुनिका भारती, नीतू जलान, नवनीत आनंद, खुशबू कुमारी, विपिन चौधरी, जनक किशोर प्रसाद, संजय कुमार ठाकुर, विवेक कुमार मौजूद थे।