कटिहार

कोढ़ा के संदलपुर स्कूल में बच्चों से पढ़ाई के बदले लिया जाता है काम_तौक़ीर रज़ा

Post By Gaurav kumar mishra

कोढ़ा के संदलपुर स्कूल में बच्चों से पढ़ाई के बदले लिया जाता है काम_________________________तौक़ीर रज़ संवाददाता कटिहार।। सरकार शिक्षा व्यवस्था पटरी पर लाने के लिए लाख कोशिश करें मगर हेडमास्टर अपनी दबंगई चलाने से पीछे नहीं हट रहे हैं।ऐसा ही एक मामला कोढ़ा प्रखण्ड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय संदलपुर में देखने को मिला,यहां के हेडमास्टर सरकारी सभी क़ानून को ताक पर रख कर विद्यालय का संचालन कर रहे हैं।गौरतलब है कि आज स्थानीय ग्रामीण हेडमास्टर से तंग आकर विद्यालय में हंगामा करने पर उतारू हो गए, वहीँ स्थानीय ग्रामीण मुहम्मद अजीजुल,शिक्षा समिति अध्यक्ष इनामुल हक,वाजिद अली,मुहम्मद समीर इत्यादि का आरोप है कि इस विद्यालय में बच्चों की पढ़ाई नहीं होती है शिक्षक विद्यालय आते हैं अपनी हाजरी बना कर मोबाइल पर समय बिताते हैं बच्चों को पढ़ाई से बाधित कर झाड़ू शौचालय की साफ सफाई करवाते हैं,तथा मध्यान भोजन किसी भी दिन मीनू के अनुसार नहीं खिलाया जाता है ऐसा ग्रामीणों का आरोप है,वहीँ विद्यालय शिक्षा समिति के अध्यक्ष इनामुल हक ने भी हेडमास्टर पर कई तरह के आरोप लगाए,इस मामले को लेकर जब जिला शिक्षा पदाधिकारी से बात की गई तो तो उन्होंने कहा कि अविलम्ब जाँच के उपरांत कार्यवाई की जायेगी

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close