बिहारमुंगेर
Trending

प्रथम पुण्यतिथि पर याद किए गए सत्संगी वासुदेव मंडल

बड़े उच्च कोटि के सत्संगी साधक थे स्वर्गीय वासुदेव मंडल

Jamalpur/Munger (Bihar) || सुप्रसिद्ध सत्संगी स्वर्गीय वासुदेव मंडल की प्रथम पुण्य स्मृति में स्थानीय महर्षि मेंही संतमत सत्संग आश्रम बड़ी दरियापुर में विशेष संतमत सत्संग का आयोजन हुआ।

आयोजित सत्संग में स्वामी संतोष बाबा ने अपनी श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि स्वर्गीय वासुदेव मंडल बड़े उच्च कोटि के सत्संगी साधक थे। उनकी योग्यता को देखकर सद्गुरु महर्षि मेंही परमहंस जी महाराज ने स्वयं उन्हें गुरु दीक्षा दिए थे।

वह कई वर्षों तक नयागांव आश्रम के व्यवस्थापक रहकर सत्संग का प्रचार प्रसार में सहयोग किए थे। उनकी कथनी एवं करनी में समानता थी। इस क्षेत्र में होने वाले सत्संग के बड़े आयोजन में प्रमुख भूमिका निभाते थे। और तन-मन-धन से सहयोग करने में आगे रहते थे।

यह दुख की बात है कि उनका स्वर्गवास पिछले वर्ष हो गया था। परंतु उनके जैसे समर्पित सत्संगी की यादें हम लोगों के हृदय में सदा बनी रहेगी।

इस मौके पर संतवाणी पाठ, रामायण पाठ, भजन, भंडारा का भी आयोजन हुआ।

मौके पर संयोजक रामचंद्र मंडल, विपिन मंडल, शिव शंकर प्रसाद, अशोक तांती, शिवनंद पंडित, राजन कुमार चौरसिया, चंद्रशेखर मंडल, प्रमोद यादव, संतलाल मंडल, अरुण मंडल, सूरज कुमार, परमानंद मंडल, चंद्रिका कुमार, मनोज तांती, गोपाल मंडल, साधु शरण मंडल, अनिल कुमार उर्फ पप्पू, शिवचरण शाह, शंकर पंडित, सुरेंद्र प्रसाद, मदन लाल मंडल, रिंकू कुमार, आयुष, रिया कुमारी, रंजना देवी, मंजू देवी, मीना देवी, महामाया देवी, चांदनी देवी, सुजाता देवी सहित दर्जनों सत्संगी मौजूद थे।

Tags
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close