रामनवमी को लेकर मंदिरों में चल रही तैयारी
Deprecated: preg_split(): Passing null to parameter #3 ($limit) of type int is deprecated in /home/u702093213/domains/starbluenews.com/public_html/wp-content/themes/jannah/framework/functions/post-functions.php on line 761
जमालपुर। (एसबीएन मुंगेर डेस्क)। चैत्र नवरात्र के रामनवमी को लेकर शहर के विभिन्न चैती दुर्गा पूजा समिति एवं बजरंगबली स्थान पर तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। रामनवमी पर बजरंगबली के ध्वजारोहण को लेकर बाजार में ऋतु फल, ध्वजा, बांस एवं अन्य पूजा सामग्रियों से सजा है। जगह-जगह ग्रामीण क्षेत्रों से आए बांस विक्रेता जुबली वेल चौराहा, रेलवे गेट नंबर-6 एवं स्टेशन मोड़ के समीप फुटपाथ पर बांस रखकर बेच रहे हैं। पहाड़ी बांस 50 रुपए से 100 रुपए तक की कीमत मे बिक रहे हैं। जबकि, देसी बांस 150 रुपए से 300 रुपए तक बिक रहे हैं। चैत्र नवरात्र अष्टमी एवं रामनवमी दोनों एक ही दिन होने की वजह से लेकर बाजार में पूजा सामग्री की खरीदारी करने वाले लोगों की भीड़ काफी है। फल के दाम भी आसमान छूने लगे हैं। रामनवमी पर विशेष रूप से चढ़ाए जाने वाले फल में केला, ककड़ी एवं खीरा सामान्य दिनों की तुलना में चार गुनी कीमत पर बिक रही है। रामनवमी को लेकर जुबली वेल चौराहा स्थित महावीर स्थान को फूलों एवं रंग-बिरंगी लाइटों से सुसज्जित किया गया है। पुरोहित मनीष पांडेय ने बताया कि जुबली वेल महावीर स्थान को लेकर श्रद्धालुओं में असीम आस्था है। शहर के सभी इलाकों से रामनवमी पर पूजा करने के लिए श्रद्धालु यहां इकट्ठा होते हैं। रामनवमी पर प्रत्येक वर्ष विशेष पूजा एवं रात्रि जागरण का आयोजन किया जाता है।